सोनगढ़ प्रतिमा पूजनीय होती है या नहीं?

150 150 admin
शंका

सोनगढ़ प्रतिमा पूजनीय होती है या नहीं?

समाधान

शास्त्र के विधानानुसार भगवान की प्रतिमा वही प्रतिष्ठित होती है जो मुनियों के द्वारा प्रतिष्ठेय है। मुनियों के द्वारा प्रतिष्ठेय  होने के उपरान्त भी यदि मुनियों के माध्यम से उनको सूर्य मन्त्र न दिया जाये तो ठीक नहीं माना जाता है। बाकी कौन सी प्रतिमा पूज्य है या अपूज्य है? ये मैं नहीं जानता हूँ। आचार्य इन्द्रनंदी ने आपने नीतिसार ग्रन्थ में ये लिखा है कि जैनाभाषों के द्वारा अप्रतिष्ठित प्रतिमाएँ अपूज्य हैं। सब को अपने विचार और विवेक से काम करना चाहिए।

Share

Leave a Reply