तीये की बैठक में शोक संदेश पढ़ने के साथ दान की चर्चा क्या उचित है?

150 150 admin
शंका

जब किसी के घर तीए की बैठक की जाती है तब वहाँ शोक संदेश पढ़ा जाता है और मन्दिरों में दान देने की बात की जाती है, क्या यह उचित है?

समाधान

दान की घोषणा आजकल तीए की बैठक में की जाने लगी है। शास्त्रों में ऐसा लिखा है कि जब किसी के यहाँ शोक हो, तब उस शोक के बाद जो शुद्धि होती है वह पात्र दान या देव पूजा से की जाती है। नियमतः यह बारहवें के बाद होनी चाहिए। लेकिन अब सब काम शॉर्टकट में होने लगे हैं, तो मैं क्या कह सकता हूँ।

Share

Leave a Reply