क्या गुरुदेव का आशीर्वाद सबके लिए अलग अलग होता है?

150 150 admin
शंका

महाराज जी! आपके पास बहुत लोग आते है, जिन्हें अलग-अलग आशीर्वाद चाहिए होता है, तो क्या आपका आशीर्वाद सबके लिए अलग होता है?

समाधान

आशीर्वाद लेने वाले लोग अलग-अलग होते हैं, परन्तु आशीर्वाद देने वाला एक ही है इसलिए आशीर्वाद भी एक ही होता है। आशीर्वाद का मतलब होता है कि आपका अनुकूल जीवन बने, इस बात का वचन देना। कल्याणकारी वचन कहना, मंगलकारी वचन कहना, जीवन के उत्कर्ष की भावना भाना, यही आशीर्वाद है। तो जो जिस तरह की भावना से भरकर आता है, हम उसे वैसा आशीर्वाद दे देते है। झरना बहता है, कोई कटोरा लेकर जाता है तो कटोरा भर पानी पाता है, कोई घड़ा लेकर के आता है तो घड़ा जितना। आशीर्वाद एक है, आने वाले पात्र की अपेक्षा अनुरूप वह अलग-अलग रूप ले लेता है।

Share

Leave a Reply