क्या क़र्ज़ चुकाए बिना मृत्यु को प्राप्त होने पर कर्म का बन्ध होता है?

150 150 admin
शंका

क्या क़र्ज़ चुकाए बिना मृत्यु को प्राप्त होने पर कर्म का बन्ध होता है?

समाधान

अगर वह व्यक्ति कर्ज़ या उधारी ना चुकाने की नियत से मरा हो, तो उसे अगले जन्म में चुकाना होगा। लेकिन जिस समय कर्ज लिया था और उस बीच में उसकी आयु पूरी हो गयी, तो वह कोई बहुत बड़े दोष का भागी नहीं है। उसकी सन्तान को कर्ज ज़रूर चुकाना चाहिये, सन्तान ने उसकी संपत्ति को लिया, तो कर्ज़ चुकाने का दायित्व भी उसी का ही होता है।

Share

Leave a Reply