क्या शाकाहारियों के लिए चमड़े का उपयोग और व्यापार उचित है?

150 150 admin
शंका

कुछ लोग कहते हैं कि वो शाकाहारी हैं परन्तु चमड़ा पहनते हैं और उससे संबंधित व्यापार करने से हिचकिचाते नहीं है। ऐसे लोगों को आपका क्या मार्गदर्शन है? क्या प्राकृतिक रूप से मरे जानवर का चमड़ा उपयोग में लिया जा सकता है?

समाधान

किसी कार्य को करना, कराना या करने वाले की अनुमोदना करना, बात तो एक ही है। यदि हम शाकाहारी हैं, तो हमें इन सब चीज़ों का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। हम इनका प्रयोग न करें और न ही इनका व्यापार करें, यह हमारे लिए सर्वथा वर्जित है। 

जहाँ तक प्राकृतिक रूप से मृत पशुओं के चर्म आदि के प्रयोग की बात है, तो मैं उसकी भी सलाह नहीं दूँँगा। अब तो समय ही पूरी तरह से बदल गया है, अब तो इसकी आवश्यकता ही नहीं है। अब तो इन सब के बड़े अच्छे सिन्थेटिक विकल्प आ गए हैं। मुझे जानकारी मिली है कि अनानास के पत्तों से, उसकी छाल से आजकल ऐसे चीज़ें उपलब्ध हो गई है जो चमड़े का विकल्प है। तो हमें वैकल्पिक उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए जो पूरी तरह आपकी सुविधाओं के अनुकूल भी हो और आप हिंसा के भागीदार भी न बनें। 

जो लोग ऐसा कृत्य करते हैं, वह उनके लिए हितकर कतई नहीं है। हमें भूखे रहने के लिए तैयार हो जाना चाहिए पर ऐसे पदार्थों का व्यापार या कारोबार कभी नहीं करना चाहिए।

Share

Leave a Reply