क्या प्रतिमाओं का खुले में विराजमान होना सही है?

150 150 admin
शंका

कई प्रतिमाएँ खुले में विराजमान होती हैं; उनके ऊपर कबूतर बीट करते हैं और बारिश भी होती है। क्या यह सही है?

समाधान

ऐसे तो बाहुबली भगवान बहुत पुरातन काल से खुले में विराजमान हैं। वर्तमान में खुली प्रतिमाओं का प्रयोग बहुत हो गया है जो बात तुमने बताई है बहुत गम्भीर है-बीट होना, इन प्रतिमाओं को गलत तरीकों से सफाई करना इत्यादि। एक-दो जगह हमने यह भी सुना है-देखा तो नहीं- पाइप से उसकी सफाई कर रहे हैं। ऐसी बड़ी-बड़ी प्रतिमायें जब खुले में विराजमान कर दी जाती हैं तो उनकी सही ढंग से सेवा-पूजा नहीं हो पाती और कई बार ऐसा लगता है कि प्रतिमा पूज्य की जगह दर्शनीय मात्र बन गई है।

Share

Leave a Reply