बिना संयम के सम्यक्दर्शन संभव?

150 150 admin
शंका

बिना संयम के सम्यक्दर्शन संभव?

समाधान

बिना संयम पाले हुए सम्यक दर्शन होने में कोई बुराई नहीं है, सम्यक दर्शन तो नारकीय जीव को भी हो सकता है। सम्यक दर्शन से मोक्ष का टिकट मिलता है, मोक्ष पहुंच थोड़े ही जाते हैं। आपको एक सुपरफास्ट ट्रेन, राजधानी में दिल्ली की टिकट मिल गई, तो दिल्ली पहुंच गए क्या? क्या टिकट रिजर्वेशन कराने मात्र से दिल्ली पहुंच जाओगे? तब पहुँचेंगे, जब ट्रेन में बैठेंगे। कौन सी ट्रेन में – अप में या डाउन में? राजधानी में तो बैठे हो, किन्तु अप की जगह यदि डाउन में बैठ जाओगे तो दिल्ली के जगह कलकत्ता पहुंच जाओगे।जब तक विवेक-पूर्वक सही ट्रेन में सवार नहीं होंगे तब मंज़िल तक नहीं पहुँचेंगे। तो जहां तक सम्यक  दर्शन की प्राप्ति की बात है, सम्यक दर्शन की प्राप्ति में संयम गुण अनिवार्य नहीं है। लेकिन मोक्ष की प्राप्ति के लिए संयम परम अनिवार्य है क्योंकि असंयत व्यक्ति का कभी निर्वाण नहीं होता!

Share

Leave a Reply