क्या जूते पहने हुए मंदिर के बाहर से ही दर्शन करना ठीक है?

150 150 admin
शंका

अगर हमें स्कूल या ऑफिस जाने में देरी हो रही हो तो क्या हमें जूते पहन कर मन्दिर के बाहर से भगवान जी के दर्शन करना चाहिए?

समाधान

जूते पहने हो तो बाहर से धोंक तो दे दो लेकिन ऐसा हमेशा करना ठीक नहीं। थोड़ा सा जल्दी चलो, पहले मन्दिर करो, फिर बाद में जूते पहनो। इसका सबसे अच्छा सॉल्यूशन है कि घर से जूता पहन कर निकलने की जगह हाथ में जूता लेकर जाओ, मन्दिर के दरवाजे पर जूते रखो, हाथ धोओ और भगवान के दर्शन करो। फिर जूते पहन कर चले जाओ तो समय भी बच जाएगा और काम भी हो जाएगा। ५ मिनट जल्दी उठ जाओगे तो सारी समस्या हल हो जाएगी।

Share

Leave a Reply