क्या गुरु बदलना ठीक है?

150 150 admin
शंका

आप सभी एक ही आचार्य के योग्य शिष्य हैं, प्रारम्भ में वो मन में गुरु हो गए और अब बिना मस्तिष्क को लगाये आप मन से गुरु बन गए; पर आपने कहा था एक ही गुरु होना चाहिए, ऐसे में क्या करें?

समाधान

तुम तो कपड़े की तरह गुरु बदलने लगे। कल वो, आज हम और कल तीसरे को मानने लगोगे, तो गड़बड़ हो जाएगा, निष्ठा एक होनी चाहिये।

Share

Leave a Reply