क्या शुद्ध वस्तुओं का उत्पादन करके बेचना सामाजिक कर्तव्य नहीं?

150 150 admin
शंका

आज के समय में लोग खुद बाजार की चीजें खाते हैं और बच्चों को भी खिला देने में अभ्यस्त हो गए हैं। ऐसे समय क्या यह समाज का कर्तव्य नहीं है कि शुद्ध चीजों का उत्पादन करके बाजार में लाएँ?

समाधान

बहुत अच्छी बात आपने सामने रखी है। अभक्ष्य चीजों से बचाने के लिए वैसी ही गुणवत्ता युक्त चीजें अगर समाज में बनाई जाएं, जो शुद्ध हों, तो यह बहुत ही अच्छी चीज होगी। कुछ जगह ऐसा प्रयास किया भी जा रहा है, प्रयास करना चाहिए और इससे समाज और समाज के हितों की निश्चित रूप से रक्षा होगी।

Share

Leave a Reply