क्या मोक्ष को पाने के लिए भारत में जन्म लेना ज़रूरी है?

150 150 admin
शंका

तीर्थंकरों का जन्म भरत क्षेत्र में ही हुआ है। विश्व के दूसरे देशों में किसी भी महापुरुष का जन्म नहीं हुआ और तीर्थों का निर्माण नहीं हुआ तो क्या स्वर्ग में जाने के लिए या फिर मोक्ष को पाने के लिए भरत क्षेत्र में जन्म लेना ज़रूरी है?

समाधान

शास्त्र के अनुसार आर्य खंड में जन्मा जीव ही मोक्ष का अधिकारी होता है। तीन जगह से मोक्ष मिल सकता है, आर्य खंड में जन्में जीवों को, विद्याधरों की श्रेणी में उत्पन्न जीवों और विदेह क्षेत्र में उत्पन्न हुए जीवों को। तो हम लोग आर्य खंड में जन्म लेने वाले हैं निश्चित हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसी धरती में जन्म लिए जिसे तीर्थंकरों जैसे महान पुरुषों ने अपने चरण रज से पवित्र किया है।और ये हम सब की महानता का आधार है इसलिए हमें उस रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए।

Share

Leave a Reply