क्या तावीज़ आदि पहन कर पूजन-अभिषेक करना उचित है?

150 150 admin
शंका

कुछ व्यक्ति तावीज़ पहन कर पूजन व अभिषेक करते हैं, क्या यह उचित है?

समाधान

यदि कपड़े का तावीज़ है, तो तावीज़ को धोए बिना अभिषेक नहीं करना चाहिए। हालांकि इन सब बातों पर ज़्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए, लेकिन फिर भी आप पहनते हैं, तो ये कोई मिथ्यात्व नहीं है। लेकिन सोच समझकर लेना चाहिए। कपड़े के तावीज़ को बिना धोए अभिषेक आदि नहीं करना चाहिए। स्नान करें तब ताबीज समेत स्नान कर लें।

Share

Leave a Reply