पंचम काल में मोक्ष नहीं तो मुनि पद क्यों धरते हैं?

150 150 admin
शंका

मोक्षमार्ग की सीढ़ियाँ कौन-कौनसी हैं और पंचम काल में मोक्ष क्यों नहीं है?

समाधान

मोक्षमार्ग की सीढ़ियों के लिए कहा गया है- सम्यक् दर्शन, सम्यक् ज्ञान और सम्यक चरित्र के मिलने से मोक्षमार्ग होता है। मोक्षमार्ग की सीढ़ियों को अगर पूछते हो तो सम्यक्त्व है, देशव्रत है, महाव्रत है, निर्वृत्ति रूप ध्यान है, छपक श्रेणी, उपशम श्रेणी और फिर केवलज्ञान है।

चारित्र चक्रवर्ती शांति सागर जी महाराज से एक युवक ने पूछा था कि पंचम काल में मोक्ष क्यों नहीं मिलता? वह बोले- नहीं मिलता। युवक बोला- अगर नहीं मिलता तो आप मुनि क्यों बने? आज मोक्ष न आपको मिलेगा न हमको मिलेगा। वह बोले- “अच्छा ठीक है। यह बताओ सामने काहे का पेड़ लगा है? आम का पेड़ है। जाओ और ४ -५ आम तोड़कर आ जाओ।” ‘महाराज! आश्विन के महीने में आम कहाँ मिलेगा? आम तो ज्येष्ठ-आषाढ़ में होता है, अभी आम क्यों मिलेगा?’ “बड़े भैया, आम नहीं मिलेगा, उसमें आम नहीं है, तो उसे आम का पेड़ कैसे कह रहे हो?” ‘अभी नहीं है, आम लगेगा, जब उसका सीजन आएगा।’ “भैया, बस मैं भी यही कह रहा हूँ कि जब भी मोक्ष का फल लगेगा तो इसी दिगंबरत्व के पेड़ में लगेगा। पंचम काल में सीजन नहीं है, चौथे काल में सीजन आएगा तब लगेगा।”

Share

Leave a Reply