काला रंग तो अशुभ है फिर साधु परमेष्ठि के लिए काला रंग क्यों?

150 150 admin
शंका

काला रंग तो अशुभ है फिर साधु परमेष्ठि के लिए काला रंग क्यों?

समाधान

काले रंग को लोग तामसी प्रकृति का कहते हैं, पर ऐसा उल्लेख कहाँ है? यह कोई नहीं बताता। साधु परमेष्ठी के साथ काला रंग इसलिए रखा गया कि काला रंग सबको पचा जाता है, किसी भी रंग पर चढ़ा दो काला रंग चढ़ जाएगा। ‘सर्व सहा’ जो सबको सहने में समर्थ हो जो सबको पचाने में समर्थ हो, वह काला रंग यानि वो साधु! साधु-जो सबको सह सके, सारे परेशानियों को सह सके वह साधु! और इस काले रंग का ध्यान करने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है अपने अन्दर स्ट्रांगनेस आती है इसलिए साधु परमेष्ठी के लिए काला रंग का ध्यान करना कतई अनुचित नहीं है।

Share

Leave a Reply