मोबाइल में धार्मिक फोटो और जिनवाणी का प्रयोग किस प्रकार से करें?

150 150 admin
शंका

आजकल सबके मोबाइल में धार्मिक फोटो और जिनवाणी होती है। मोबाइल को हम हर जगह ले जाते हैं तो क्या ये ठीक है?

समाधान

मोबाइल के वालपेपर में किसी भी प्रकार का कोई भी धार्मिक प्रतीक नहीं लगाना चाहिए।

यदि चिप में पड़ी हों तो कोई परेशानी नहीं लेकिन जब भी आप उसे play करें तो तभी करें जब आप शारीरिक रूप से शुद्ध हों, अन्यथा उसको open न करें, उस file को ओपन करने से पहले आप अपनी शुद्धता का ध्यान रखें। वैसे तो वह केवल एक प्रकार का data है, उससे कोई अविनय नहीं; पर उसको आप play कर लेंगे तो अविनय हो सकता है।

Share

Leave a Reply