यदि भूल से कभी माता पिता का अपमान कर बैठें तो पश्चयाताप कैसे करें?

150 150 admin
शंका

हम जाने-अनजाने में अपने माता-पिता का कई बार अपमान कर देते हैं। कभी पढ़ाई की टेंशन से या अन्य कारणों से तो इसका पश्चाताप क्या है और इसके दोष से कैसे बचें?

समाधान

जब भी माँ-बाप का गुस्से में या अन्य किसी कारण से अपमान करो, जब दिमाग ठंडा हो जाए तो उनके चरणों में जाकर क्षमा माँगो और उनसे कहो आप हमें आशीर्वाद दो, मेरी गलती को माफ करो और हमें ऐसी शक्ति दो कि दोबारा हम ऐसा कभी न कर सके, यही उसका प्रायश्चित्त है।

Share

Leave a Reply