सेवा में रहते हुए की गई हिंसा का शोधन सेवानिवृत्ति के बाद कैसे करें?

150 150 admin
शंका

मैं एफ.सी.आई. (FCI – Food Corporation Of India) में काम करता था, अब सेवानिवृत्त (retire) हुआ हूँ। पहले जब मैं Quality Control Section (गुणवत्ता नियंत्रण विभाग) में था तो मैंने कर्मचारियों से गुणवत्ता नियंत्रण के लिए कीटनाशक का प्रयोग करवाया। उसमें मुझे जो कर्म का बन्ध हुआ है उसके प्रक्षालन के लिए मैं क्या करूँ?

समाधान

एफ.सी.आई. में कार्यरत रहने के कारण क्वालिटी कंट्रोल में आपने बहुत ज्यादा insecticides and pesticides (कीटनाशक दवाओं) का प्रयोग किया, कीटनाशकों का प्रयोग किया, इसके पाप का प्रक्षालन कैसे किया जाए? 

यह पाप बहुत बड़ा पाप है। अब सेवानिवृत्त हो गए हो, तो अपने पाप का प्रक्षालन करने के लिए पात्र-दान करो, देव-पूजा करो, उपवास करो, शील संयम का पालन करो, व्रतों का अनुष्ठान करो और मन में प्रायश्चित करो। इसके अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

सेवानिवृत्ति के बाद अब एक ही बात सोचो- “अपनी आजीविका के पालन के लिए मैंने जो भी अनर्थ किया है, सेवानिवृत्ति के बाद उन सब अनर्थों को साफ करना है; अपना जीवन धर्म ध्यान में लगाना है” निश्चित सफलता मिलेगी

Share

Leave a Reply