व्यस्त जीवन में धर्म कैसे करें?

150 150 admin
शंका

हम अपनी बिजी लाइफ में धार्मिक संस्कार को कैसे बनाए रखें?

समाधान

बिजी लाइफ में आप अगर इजी रहोगे तो धार्मिक संस्कार अच्छे से बने रहेंगे। व्यस्त होना अलग है और अपने आप को व्यस्त बना देना अलग है। बिजी होना और अपने आपको बिजी बनाए रखना, मेरी अवधारणा में अलग है।  

मेरी धारणा तो ऐसी है कि जो लोग ज़्यादा बिजी होते हो, वे ज़्यादा इजी होते हैं।  व्यस्त होने वाले लोगों के पास समय का अभाव नहीं होता।  समय का अभाव तो उनको होता है, जो अस्त – व्यस्त होते हैं।  अस्त- व्यस्त मत हो, अपनी लाइफ को सिस्टेमेटिक तरीके से जियो और अपनी प्राथमिकताओं को निश्चित करो।  मेरे जीवन की प्राथमिकता क्या है? ‘मुझे क्या करना है, व्यापार करना है, मौज मस्ती करना है, या केवल परिवार में ही अपने आप को उलझा के रखना है, या मुझे अपने लिए भी कुछ करना है, या अपने जीवन के लिए भी सोचना है।’  अगर व्यक्ति अपनी अलग अलग तरीके से प्राथमिकता तय करता है और उसके अनुरूप अपने जीवन के क्रम को बढ़ाता है, तो उसको कहीं कोई कठिनाई नहीं होती। तो मैं यही कहना चाहता हूँ, कितने भी बिजी हो, जो करने योग्य कार्य है, उसको कभी मत भूलो।  यह तो मुझे करना ही है, क्योंकि इससे मेरे जीवन का निर्माण होता है।  इससे मेरे जीवन में स्थिरता आती है, इससे में अपने स्ट्रेस को कम कर सकता हूँ, इससे मेरे मन में शांति और प्रसन्नता आती है।  यह कार्य मुझे नहीं छोड़ना।  अगर तुम्हारे मन में ऐसी धारणा बन जाएगी तो तुम कितने भी बिजी हो धर्म तुमसे नहीं छूटेगा।

Share

Leave a Reply