सास और बहू का रिश्ता माँ-बेटी की तरह कैसे बनाएँ?

150 150 admin
शंका

सास और बहू का रिश्ता माँ-बेटी की तरह कैसे बनाएँ?

समाधान

रिश्ते बनाए नहीं जाते हैं! बनाए जाने वाले रिश्ते कृत्रिम होते हैं और बनने वाले रिश्ते टिकाऊ होते हैं। सास और बहू का रिश्ता माँ-बेटी की तरह तभी हो सकता है, जब सास अपने आपको सास की जगह माँ जैसा बना दे और बहू अपने को बहू की जगह बेटी जैसा बना दे, तो सारा काम अपने आप हो जाएगा। अब ये कैसे होगा? जब सास के मन में भी बहू के प्रति वही भाव हो जो अपनी बेटी की तरफ होता है, वैसा भाव सास को माँ के स्थान पर लाता है, ऐसा आजकल देखने में कम आता है। दूर बैठी बेटी के प्रति तो मन में जुड़ाव है और पास बैठी बहू का छोटा सा व्यवहार भी जिस सास को खटके, उसकी बहू कभी उसकी बेटी नहीं बन सकती। दूर बैठी माँ को जो याद करे और पास में रहने वाली माँ की जो उपेक्षा करे, उस बहू के अन्दर कभी सास के प्रति माँ का रूप दिख ही नहीं सकता। इसलिए दोनों चीजों को ध्यान में रखना चाहिए और ये प्रेम और आत्मीयता की बुनियाद पर ही सम्भव है। वह सास और बहू निश्चित धन्य है जो अपनी बहू को बेटी माने और जो अपनी सास को माँ माने।

Share

Leave a Reply