वैवाहिक जीवन को संस्कारित कैसे बनायें?

150 150 admin
शंका

आज की युवा पीढ़ी को अपना वैवाहिक जीवन संस्कारित बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

समाधान

आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि पढ़ाई-लिखाई संपन्न होने के उपरान्त जीवन की कुछ व्यावहारिक बातों को भी समझे। आजकल जो आपस में कटुता है, इसके पीछे कई कारण सामने आये। सबसे पहला कारण विलंब से विवाह। दूसरा कारण- दोस्ती की भरमार– दोस्तों के प्रति झुकाव, गर्लफ़्रेंड और ब्वॉयफ़्रेंड का चक्कर। तीसरा कारण- अपने मायके से निरन्तर संपर्क– निरन्तर छोटे-छोटे फीडबैक मिलना, यह सब चीजें जीवन में कटुता को बढ़ावा देती हैं। चौथा कारण – स्त्री- पुरुष दोनों का बराबरी से काम करना, दोनों का पेशेवर बन जाना, यह इनको एगोइस्ट (egoist) बना देता है। इस कारण से दांपत्य जीवन में मधुरता नहीं आ पाती। इसलिए दांपत्य जीवन में बन्धने के बाद एक दूसरे के पूरक और प्रेरक बन करके चलना चाहिए।

स्त्री और पुरुष का जो सम्बन्ध होता है, वह नितांत भावनात्मक होता हैऔर भावनात्मक रूप से जब दोनों का एक-दूसरे के साथ जुड़ाव होगा, तभी काम हो पाएगा। लेकिन यह सब तब होगा जब व्यक्ति अपने अंहकार को गौण करेगा। हमें उसे गलाने का प्रयास करना चाहिए, गुरुओं से मार्गदर्शन लेना चाहिए और अपने वैयक्तिक जीवन में किसी अन्य व्यक्ति की एँट्री नहीं होने देना चाहिए। दो के बीच किसी तीसरे को आकर त्रिकोण बनाने का अवसर देना, मतलब अपने आन्तरिक शांति और सामंजस्य को तार-तार कर देना है।

Share

Leave a Reply