विदेश में अपनी आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना कैसे बनाए रखें?

150 150 admin
शंका

अमेरिका जैसे देश में हम अपनी आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना को कैसे बनाए रखें?

समाधान

धर्म और अध्यात्म को जीने के लिए देश काल की सीमायें बाधक नहीं होती। अगर मनुष्य के मन में निष्ठा और श्रद्धा हो, तो वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो उसके हृदय में धार्मिक चेतना सदैव जागृत रहती है।

आपने पूछा-अमेरिका जैसे देश में रहते हुए भी हम अपने आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना को कैसे जागृत रखें? निश्चित परिवेश का प्रभाव, वातावरण का प्रभाव हमारे मन पर पड़ता है। लेकिन ऐसी स्थिति में यदि आप अपने मन की श्रद्धा को, निष्ठा को जागृत रखेंगे तो इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। सदैव अपने ध्येय को याद करें, अपने जीवन के लक्ष्य का ख्याल रखें, तो आपको कभी भटकना नहीं पड़ेगा। वहाँ रहें तो आप नियमित सुबह आँख खोलते ही सोचें, इन बिंदुओं पर विचार करें – “मैं कौन हूँ, मेरा धर्म क्या है, मेरा कर्तव्य क्या है, मेरा लक्ष्य क्या है, मुझे क्या पाना है!” अपने मन से इसका समाधान लें और यह समाधान आपको सावधान करेगा। ऐसा व्यक्ति कभी जीवन में भटक नहीं सकता और जो इसको भूल जाता है वह टिक नहीं सकता।

Share

Leave a Reply