आज जो भी विद्यार्थी (students) Professional Studies (व्यावसायिक अध्ययन) में लगे हुए हैं, उनके लिए पढ़ाई से related कौन सी टिप्स है जिससे वे चीजों को लंबे समय तक याद रख सकें?
पढ़ाई के विषय में लंबे समय तक याद करने के लिए सबसे पहली बात तो है कि concentrate (एकाग्र चित्त) होकर पढ़ें। आप कोई पिक्चर देखते हो, तो पिक्चर देखने के बाद वह याद रहती है कि नहीं? पिक्चर पूरी याद, उसकी स्टोरी याद, एक बार डायलॉग सुन लेने के बाद पूरी याद, क्यों? पिक्चर देखते हैं तो उसका विजुअल (visual) हमारे माइंड में स्कैन हो जाता है। मैं आप सबको पढ़ाई से सम्बन्धित टिप्स के क्रम में यही कहता हूँ कि आप पढ़ें नहीं, जो पढ़ रहे हैं उसको स्कैन कर लो। मैं बहुत कम पढ़ता हूँ और जो पढ़ता हूँ प्रायः एक बार ही पढ़ता हूँ और एक बार जो पढ़ लेता हूँ, वहीं आप लोगों को सुनाता हूँ। आप लोग कहते हैं कि “महाराज आप को कैसे याद रहता है?”, मैं पढ़ता नहीं हूँ, स्कैनिंग करता हूँ, उसकी फोटो खींच लेता हूँ अपने माइंड में, तो उसका पूरा सार मेरे दिमाग में बैठ जाता है। पूर्ण एकाग्रता के साथ पढ़ने में व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं होती और जब चाहो फाइल खुल जाती है। तो यही एक तरीका अपनाना चाहिए, जैसे मैंने अपने जीवन में अपनाया।
Leave a Reply