जब पैसे से सारे काम होते हैं तो धर्म में श्रद्धा कैसे बढ़े?

150 150 admin
शंका

मुझे ऐसा लगता है कि इस दुनिया में हर काम पैसे से हो जाता है, तो मेरी धर्म में श्रद्धा नहीं बन पाती कृपया मार्गदर्शन दीजिये?

समाधान

पहली बात तो ये सोचो कि सब काम पैसे से हो जाता है, जो तुमने कहा, ये कितना सही है? सब काम पैसे से नहीं होता। बहुत से काम पैसे से हो सकते हैं, पर सब काम पैसे से नहीं होते। तुम पैसे से णमोकार मन्त्र बोल सकते हो क्या? भगवान की जाप पैसे से कर सकते हो क्या? यहाँ आए हो तो क्या तुमने किसी को पैसा दिया तब यहाँ आ पाए क्या? नहीं ना! तो फिर ये कैसे सोचते हो कि सब काम पैसे से हो सकता है। पैसे से मनुष्य को सुविधा मिल सकती है; साधन-सामग्री मिल सकती है; नाम- मान-सम्मान मिल सकता है; प्रतिष्ठा मिल सकती है; पैसा फेंक करके व्यक्ति सभा में आगे बैठ सकता है-ये पैसा कर सकता है। पर पैसा तुम्हारे जीवन को ऊँचा उठा सकता है क्या? क्या पैसा तुम्हारे भावों को निर्मल बना सकता है? तुम्हारी टेंशन को खत्म कर सकता है क्या पैसा? तुम्हारे जीवन में स्थिरता ला सकता है क्या पैसा? तो ये कहाँ से आता है, किससे आता है ये? ये सब कहाँ से आता है, ये सब आता है धर्म से। समझ गए, इसलिए पैसा अपना काम करेगा, जो चीजें पैसे से प्राप्त हो उसे पैसा से खरीदो। लेकिन जो चीज धर्म से प्राप्त हो, उसके लिए तुम्हें धर्म के क्षेत्र में आना ही पड़ेगा। इसलिए धर्म के महत्त्व को कभी मत भूलो, पूरी श्रद्धा और रूचि के साथ धर्म का पालन करो।

Share

Leave a Reply