अपनी गलती कैसे पहचानें?

150 150 admin
शंका

हम दूसरों की गलती हमेशा निकालते हैं लेकिन खुद की गलती को कभी पहचान नहीं पाते, हम खुद की गलती को कैसे पहचानें?

समाधान

अपनी गलती को पहचानने के लिए व्यक्ति को सदैव अपने भीतर झांकना पड़ेगा और देखना पड़ेगा। इसका एक दूसरा रास्ता है कि दूसरों की गलती देखने की जगह दूसरों के गुणों को देखना शुरू कर दो, दूसरों की अच्छाइयों को देखना शुरू कर दो। जब तुम दूसरों की अच्छाइयों को देखोगे तभी तुम्हें अपने भीतर की बुराइयों का पता लगेगा।

Share

Leave a Reply