जन्मदिन पर अष्टमी या चौदस हो, तो कैसे मनाएं?

150 150 admin
शंका

१४ दिसंबर को अष्टमी भी है और मेरा जन्मदिन भी है, तो जन्मदिन कैसे मनायें?

समाधान

जन्मदिन मनाओ ठीक से। अष्टमी है, तो सबसे अच्छा है कि उपवास करके जन्मदिन मनाओ तो इससे अच्छा मज़ा क्या है? जन्म की सार्थकता तपस्या करने में है, बिना त्याग-तपस्या के जन्म सार्थक नहीं होता। जन्म सार्थक करना है? अष्टमी है और तुम्हें कुछ करना है, तो उपवास करो अथवा ऐसा नहीं कर सकते तो व्रत संयम रखो, एकासन करो, रस त्याग करो। आप कहोगे- “महाराज! आपने तो उल्टा बता दिया, जन्मदिन में तो लोग केक काटते हैं, मिठाईयाँ बाँटते हैं, होटल में जाते हैं।” ये सब तो लौकिक चीजें हैं, जन्म को यदि सार्थक बनाने वाले कृत्य करोगे तो निश्चित आपका जन्मदिन सार्थक होगा। यदि आपके अन्दर ऐसी भावना है, तो ऐसा कर लो अष्टमी को; या फिर किसी तीर्थक्षेत्र में चले जाओ या गुरूओं के सानिध्य में चले जाओ तो बहुत आनन्द आऐगा और यदि ऐसा नहीं करना है, तो आप जैसे बन सके करें। 

आपको जन्मदिन जिस दिन भी मनाना हो-बच्चों का या बड़ों का- उस दिन यदि वो आठ साल से बड़ा हो उसको मन्दिर ले जाएँ, छोटे हैं तो उसको अभिषेक दिखाएँ। आठ साल से ऊपर का बच्चा है, तो उससे आप अभिषेक कराऐं उसके बाद घर लाएँ, घर लाने के उपरान्त उसे चौकी पर बिठाएँ, इसमें मांगलिक प्रतीक बनाकर उसके ऊपर बच्चे को बिठायें, उसके माथे पर चन्दन रोली का तिलक करें और उसके शीश पर पूजा के शेषाक्षत डालकर उसे मंगल आशीष दें-‘चिरन्जीवी भव! दीर्घआयुषी भव! कुलवर्धक भव! धर्मधुरन्धर भव!’ यह आशीर्वाद दें। बड़े बुजुर्ग उसको आशीर्वाद दें। उसे एक जगह बिठाकर, उसके हाथ से जितनी वर्षगांठ है उतने दीप जलवायें और उसके हाथ से उतने लड्डू बटवा दें। केक कटवाने का काम नहीं, रसगुल्ला खिला दो चलेगा। काटने वाला काम हमारे यहाँ नहीं होता है, खिलाओ, सब का मुँह मीठा करा दो और फिर जन्मदिन के दिन अभय दान जरूर दें, जीव दया के लिए कार्य करें। 

आपने डॉ. सुहास साह के माध्यम से सुना होगा कि जीवदया गौशाला का कितना बड़ा प्रभाव होता है। उसके बाद बहुत सारे लोग गौ शाला के लिए बार-बार कहने लगे और ऑफिस के कार्यकर्ता कहने लगे कि महाराज दिन भर २५ फोन आते हैं कि हम गौशाला का पैसा कहाँ दें, गुणायतन में गौ शाला का पैसा देने की जरूरत नहीं है। जो दयोदय महासंघ है वहाँ भेजें। जीव दया का कार्य हर व्यक्ति को करना चाहिए क्योंकि अभय दान से अल्पमृत्यु टलती है ऐसा कार्य करेंगे तो आपको बहुत अच्छा होगा।

Share

Leave a Reply