नकारात्मक सोच से कैसे बचें?

150 150 admin
शंका

व्यक्ति की नकारात्मक सोच अपनी उपेक्षा का कारण बन जाती है और उसके अपने ही दूर होते चले जाते हैं तो ऐसी स्थिति से कैसे बचा जाए?

समाधान

निश्चित नकारात्मक सोच मनुष्य को नकारा बना देती है और इससे बचने का एक ही उपाय है, अपनी सोच को बदलें। सोच सकारात्मक बने कैसे? ये बहुत मुद्दे की बात है। आप सत्संग करो, आपकी सोच में बदलाव आएगा; आप ध्यान करो, आपकी सोच में बदल बदलाव आएगा; आप कुछ अच्छा स्वाध्याय करो, आपकी सोच में बदलाव आएगा और आप ऐसे लोगों के संसर्ग में रहो जो बहुत सकारात्मक (positive) हों, सृजनशील (creative) हों, उनके संसर्ग, सानिध्य में रहने से भी सोच में बदलाव आएगा।

Share

Leave a Reply