विदेश में धर्म प्रभावना कैसे करें?

150 150 admin
शंका

विदेश में धर्म प्रभावना कैसे करें?

समाधान

देखो, विदेशों में मुनि-महाराज नहीं जा सकते, पर मुनि-महाराज के भक्त तो जा सकते हैं ना। अच्छे श्रावक जाएँ और वहाँ लोगों के मन में धर्म के प्रति जागरूकता बनाएँ। 

श्रावक अपने आचार-विचार से जैन धर्म की प्रभावना करें और आज ऐसा हो भी रहा है। यदि इस तरीके से किया जाए तो बहुत फर्क पड़ता है। केवल व्याख्यान से धर्म की प्रभावना नहीं होती, आचरण से होती है; और मुझे यह कहने में बड़ी प्रसन्नता है कि आज अमेरिका के कई स्थानों पर लोग दसलक्षण भारत से भी अच्छी तरीके से मनाते हैं। वहाँ १०-१० उपवास करने वालों की अच्छी संख्या, वहाँ रात्रि भोजन के त्यागियों की अच्छी संख्या है। जैन कुलाचार का दृढ़ता से पालन करने वाले लोग भी वहाँ पर्याप्त हैं। भगवान का नित्य पूजन और अभिषेक करने वाले भी लोग वहाँ बहुत हैं। वहाँ की पाठशालाओं में बच्चे भी बहुत अच्छे तरीके से उमड़ रहे हैं। यदि इन नीतियों को अपनाया जाए तब अच्छी सफलता मिल सकती है।

Share

Leave a Reply