छोटे बच्चें धर्म कैसे करें?

150 150 admin
शंका

छोटे बच्चें धर्म कैसे करें?

समाधान

बच्चे धर्म कैसे करें पहले भी ऐसा प्रश्न आया था। उसमें थोड़े बड़े बच्चे ने पूछा था तो मैंने वैसा उत्तर दिया था कि-“अधर्म ना करना ही तुम्हारा धर्म है।” लेकिन तुम जैसे छोटे बच्चे ने पूछा है, तो तुम्हारे जैसे बच्चों के लिए मैं यही कहना चाहता हूं, सुबह उठकर सबसे पहले नौ  बार णमोकार मंत्र पढ़ो, जैसे आँख खुले, नौ बार णमोकार मंत्र पढ़कर के भगवान से प्रार्थना करो, “हे भगवान ! आपकी कृपा से मुझे नया जीवन मिला है, आज का नया दिन मिला है। आप हमें ऐसी शक्ति दे कि आज के दिन को मैं एक अच्छा दिन बना कर जी सकूं, अच्छे ढंग से रह सकूं।” 

उसके बाद अपने माता-पिता, दादा-दादी के पैर छुओ, उनको ढोंक दो और उनसे कहो कि- “आप हमें आशीर्वाद दें ताकि हम अच्छा काम कर सकें” और किसी भी प्रकार की गंदी चीज का खाना पीना मत करो, जिसमें किसी भी प्रकार के मांस आदि गलत पदार्थ मिले हुए हैं उन चीजों को मत खाओ। मंदिर पास में है तो रोज मंदिर जाओ और रोज नहीं जा सकते तो छुट्टी के दिन मंदिर जरूर जाओ। छोटे बच्चों का इतना ही धर्म है।

Share

Leave a Reply