आकाश द्रव्य के एक प्रदेश में समस्त परमाणुओं का स्थान देने की शक्ति कैसे होती है?

150 150 admin
शंका

आकाश द्रव्य के एक प्रदेश में समस्त परमाणुओं का स्थान देने की शक्ति कैसे होती है?

समाधान

आपके पास उदाहरण है; एक गिलास में दूध लबालब भरा हो, उस गिलास में एक चम्मच चीनी डाल दो, तो चीनी समाती है कि नहीं समाती? क्यूँ समा गयी? इसलिये समा गयी कि उनमें एक दूसरे को अववाहित करने की शक्ति है और सूक्ष्म पऋणमन करने की शक्ति है। तो दूध ने चीनी को अपने भीतर अववाहित किया और चीनी ने अपना सूक्ष्म में पऋणमन कर लिया, तो उसी गिलास में जिसमें एक बूंद दूध नहीं आ सकता उसमें एक चम्मच चीनी आ सकती है। यह सूक्ष्म पऋणमन और अववाहित करने की शक्ति के कारण ऐसा होता है।

Share

Leave a Reply