समुद्र से मोक्ष जाना कैसे सम्भव है?

150 150 admin
शंका

मोक्ष शास्त्र के दसवें अध्याय के अन्तिम सूत्र में दिया है कि सिद्ध पुरुष भूमि से, पर्वत से और समुद्र से मोक्ष जाते हैं। भूमि और पर्वत का तो समझ में आता है समुद्र से मोक्ष जाना कैसे सम्भव है?

समाधान

किसी मुनि महाराज को कोई बैरी देव या विद्याधर उठाकर समुद्र में डाल दे और वो ध्यान में निमग्न हो जाएँ, वहाँ से मोक्ष हो जाए उसको कहेंगे जल से मोक्ष जाना। बैरी तो हर अवस्था में होते हैं, वे कहीं नहीं छोड़ते है।

Share

Leave a Reply