मुनिराज कैसे इतने आत्मविश्वास से शंकाओं का समाधान करते हैं?

150 150 admin
शंका

कोई परीक्षा देते समय हमारे मन में बड़े विकल्प उठते हैं। लेकिन जब आप से छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक कोई भी प्रश्न करता है, तो आप बहुत सरलता, वात्सल्यता और आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों का उत्तर देते हैं। कृपया बताएँ यहाँ पर बैठे सभी लोग जीवन के सफर में कैसे सफल हों और अपने आत्मविश्वास को वह कैसे बढ़ायें?

समाधान

आत्मविश्वास को बढ़ाने का सबसे सरल और सही तरीका यह है – अपने लक्ष्य को देखो, इधर उधर मत देखो। आप इधर-उधर देखोगे विफल हो जाओगे। आप कहते हो कि मैं बिना किंतु-परंतु के उत्तर दे देते हूँ। मैं उत्तर देता नहीं, उत्तर मेरे अन्दर से निकलता है और मैं इस विश्वास से जीता हूँ जो मैं कहूँगा सही निकलेगा, सही उत्तर होता है। ऐसा विश्वास मेरे अन्दर इसलिए है क्योंकि मुझ पर मेरे गुरु का आशीर्वाद है। अपने आत्मविश्वास को बढ़ायें और नकारात्मकता से अपने आप को बचाएँगे तो यह सब चीजें अपने आप खत्म होती हैं। रुचि होनी चाहिए, श्रद्धा होनी चाहिए, तब आप प्रतीति कर के उसकी अनुभूति कर सकते हैं। लोगों की रुचि कम है, श्रद्धा कमजोर है, तो प्रतीति और अनुभूति आखिर होगी तो कैसे होगी?

Share

Leave a Reply