पति-पत्नी विचारों में समानता कैसे लाएं?

150 150 admin
शंका

विवाह के उपरान्त पति-पत्नी के विचारों में भिन्नता की वजह से अगर दिन-रात आपस में खटपट हो तो ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए और उनमें अलगाव जल्दी हो जाता है इसका समाधान बताइए?

समाधान

पति-पत्नी में खट-पट न हो तो पति पत्नी कैसे? मुझे आज तक ऐसा कोई दम्पति नहीं मिला जिसके जीवन में कभी कोई खटपट नहीं हुई है। खटपट तो होंगी लेकिन विचारों में भेद होना अलग बात है और मन भेद होना अलग बात है। खटपट में भी अन्दर सामंजस्य होना चाहिये। बर्तन आपस में टकराते हैं तो आवाज होती है। सीधे-सीधे टकराने से आवाज होती हैं जब उसमे इंटरनल एडजस्टमेंट हो जाता है, तो वो आवाज शोर की जगह लय बन जाती है, वाद्य बन जाती है। मैं कहता हूँ आवाज करो पर ऐसी आवाज हो कि जो लय बन जाएँ और लीन कर जाए, एडजेस्टमेंट के साथ। अलगाव का रीजन है इगो प्रॉब्लम, ईगो को कम करें। किसी बात को लेकर खटपट हो तो पति हो या पत्नी में से कोई एक समझौता को तैयार हो जाये तो जीवन में सामंजस्य बनेगा। मै एक ऐसे दम्पति को जानता हूँ जिनमें पति डॉक्टर और पत्नी संगीतज्ञ है। डॉक्टर और संगीतज्ञ का तालमेल बहुत कठिन होता है और डॉक्टर बड़ा प्रसिद्ध डॉक्टर था। 24 घंटे उसके नर्सिंग होम चलते तो होता यह कि कई-कई बार हफ्तों में एक दूसरे से बात करने का मौका भी नहीं मिलता। एक दिन मैंने पूछा कि तुम दोनों की जीवन शैली या जीवन चर्या एकदम अलग है कैसे तालमेल बनाते हो? डॉक्टर ने बहुत मुस्कुराते हुए कहा महाराज जब यह गरम होती है, तो हम ठंडे हो जाते हैं और ज़्यादा कुछ होता है, तो सॉरी करके क्षमा मॉंग लेते हैं, मामला ठीक हो जाता है। कोई एक पहल कर ले मामला ठीक हो जाएगा।

Share

Leave a Reply