व्यक्तित्त्व को प्रभावशाली बनाने के लिए क्या करें?

150 150 admin
शंका

हम किस तरह से अपने आप को प्रभावशाली रूप से व्यक्त कर सकते हैं? मन में बहुत सारी बातें होती हैं पर व्यक्त नहीं कर पाते, व्यक्तित्त्व को प्रभावशाली बनाने के लिए क्या करें?

समाधान

व्यक्तित्त्व को प्रभावशाली बनाने के लिए पहली बात- सेल्फ कॉन्फिडेंस (self-confidence: आत्मविश्वास) बहुत जरूरी है; दूसरी बात पॉजिटिव थिंकिंग (positive thinking: सकरात्मक सोच); तीसरी बात पॉजिटिव एट्टीट्यूड (positive attitude: सकारात्मक रवैय्या), चौथी बात पेशेन्स (patience: धीरज); और पाँचवीं बात मधुर संभाषण।यदि इन पाँच बातों को कोई व्यक्ति अपने जीवन में जोड़ लेता है, तो जहाँ खड़ा होगा, अपनी छाप छोड़े बिना नहीं रहेगा। तो आप अपनी छाप छोड़ो एकदम कॉन्फिडेंटली। 

मुझसे एक बार एक व्यक्ति ने पूछा- आज से करीब २५ साल पहले- ‘आप कोई भी बात का उत्तर देते हो तो आपको बिल्कुल सोचना नहीं पड़ता और एकदम ऐसे देते हो कि बस पूछा नहीं और उत्तर दे दिया, कैसे देते हो?’ हमने कहा “मैं जो उत्तर देता हूँ उसके पीछे मेरा आत्मविश्वास बहुत काम करता है और मैं यह सोचता हूँ कि जो मैं कहूँगा वो सही होगा। यदि मेरे आत्मविश्वास में कमी हो तो प्रश्न का उत्तर देते समय आ… ऊँ… शुरू हो जाएगा, तो जब आ… ऊँ…  निकला तो समझो हो गया काम खत्म, सामने वाला भी कहेगा कहानी खत्म।” तो हमारे अन्दर इतना कॉन्फिडेंस होना चाहिए। और ये होता है, तो प्रभाव पड़ता है। 

एक व्यक्ति का यू.प.ए.सी. में सिलेक्शन हुआ और उससे इंटरव्यू में प्रश्न पूछा गया, कि ‘आप घर से कितने कदम चलकर आए?’। बोलो! आपसे पूछा जाए तो क्या जवाब दोगी कि अभी धर्मशाला से कितने कदम चलकर आए, कोई पता नहीं। उसने बोला १७६७ कदम, उसका सिलेक्शन हो गया। यह नापने का तरीका था कि व्यक्ति के भीतर में कॉन्फिडेंस कितना है! आत्मविश्वास से लबरेज रहिए, अपने चिन्तन को सकारात्मक बनाइए, दृष्टिकोण को भी एकदम सकारात्मक बनाइए, व्यवहार में विनम्रता, वाणी में मधुरता लाइए और धीरज को अपना धर्म मानकर के चलिए, देखिए कैसी ऊँचाइयाँ छूते हैं आप।

Share

Leave a Reply