अजैन जैन धर्म को कैसे अपना सकते हैं?

150 150 admin
शंका

अजैन जैन धर्म को कैसे अपना सकते हैं?

समाधान

देखिए, आगम में गर्भान्वय, दीक्षान्वय और कृतांवय के नाम से तीन प्रकार की क्रिया बताई है। उनमें दीक्षान्वय क्रिया ऐसी क्रिया है जो किसी गैर जैन व्यक्ति को जैन बनाने के लिए है। आचार्यों के मार्गदर्शन में आप उन क्रियाओं के अनुरूप अपना काम करके जैन धर्म को ग्रहण कर सकते हो, बशर्ते आपके परिवार की सहमति हो और समाज की स्वीकृति हो।

Share

Leave a Reply