बड़ों की धर्म साधना में बच्चे कैसे सहायक बनें?

150 150 admin
शंका

घर में बड़े बुजुर्गों की धर्म साधना में बच्चों को कैसे सहायता करना चाहिए? कृपया मार्गदर्शन दें।

समाधान

सबसे पहली सहायता तो आपकी यह है कि उनकी धर्म-साधना में आप बाधक न बने। वे सामायिक कर रहे हैं, आपने टीवी ऑन कर दिया, उनको disturbance (परेशानी) हो रहा है। उनका मन है प्रवचन सुनने का, अपने कार्टून चैनल लगा दिया, उनको disturb (परेशान) कर दिया। सहायक बनो तो अति उत्तम, सहायक न बन सको तो कम से कम बाधक न बनो। 

आपके दादा दादी हैं, बुजुर्ग हो गए हैं, वे मन्दिर जाना चाह रहे हैं, अकेले चलने में उनको असुविधा है, आप अपने साथ ले जाओ। उनकी आँखों की रोशनी मन्द पड़ गई है, पाठ नहीं कर पा रहे हैं, आप उन्हें पाठ सुना दो। ये उनकी धर्मचर्या में सहायक होना है। उनकी शुद्धता का, उनकी पवित्रता का रक्षण करो, यह भी उनकी सहायता है। अच्छी-अच्छी धर्म की बातें सुनाओ, जैसा वह चाहते हैं वैसा करो तो यह आपकी बहुत बड़ी सहायता है।

Share

Leave a Reply