झूठे मुंह या जूते पहने हुए णमोकार मंत्र पढ़ना कितना उचित?

150 150 admin
शंका

झूठे मुंह या जूते पहने हुए णमोकार मंत्र पढ़ना कितना उचित?

समाधान

गांधी जी से एक बार किसी ने पूछा कि बापू कुछ लोग ऐसे हैं जो प्रार्थना करते हैं और सिगरेट पीते हैं क्या प्रार्थना करने वालों को सिगरेट पीना चाहिए? गांधी जी ने जो जवाब दिया तुम्हारे प्रश्न के संदर्भ में मैं वही उत्तर देना चाहता हूँ। 

गांधी जी ने कहा कि प्रार्थना करते वक्त सिगरेट नहीं पीना चाहिएध्यान से सुनना, प्रार्थना करते वक्त सिगरेट नहीं पीना चाहिए, सिगरेट पीते वक्त प्रार्थना कर सकते हो बात समझ में आई?  प्रार्थना करते वक्त सिगरेट नहीं पीना चाहिए, सिगरेट पीते वक्त प्रार्थना कर सकते हो 

णमोकार जपते समय शुद्धता रखना चाहिए पवित्रता रखना चाहिए कोई अपवित्त्रा मन में नहीं आने देना चाहिए लेकिन जब कभी कोई भी कार्य करो जब णमोकार का ध्यान आए जप लेना चाहिए उसमें कोई बुराई नहीं है

अपवित्र पवित्रो वा सुस्थितो दुःस्थितो पिवा।

ध्यायेत पंच नमस्कारम, सर्वेः पापैः प्रमुच्यते।।

Share

Leave a Reply