क्या चाय अभक्ष्य की श्रेणी में आती है?

150 150 admin
शंका

क्या चाय अभक्ष्य की श्रेणी में आती है और इसके अलावा चायपत्ती बनाने में अनन्तानन्त जीवो की हिंसा भी होती है क्या? कृपया करके विस्तार से बताइए?

समाधान

चाय की पत्ती में बहुत सूक्ष्म जीव होते है। उसको जिस तरह से सुखाया जाता है उसमें जीवों की बहुत हिंसा होती हैं।

दूसरा चाय के उत्पादन की प्रक्रिया में लगने वाली महिलाओं के हाथ तक कट जाते हैं, उसमें निकोटिन की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसलिये चाय का प्रयोग नहीं करना ही सबसे उत्तम है। यह भूख को भी मारती है और हमारे अनुकूल तो कतई पीने योग्य नहीं है।

Share

Leave a Reply