क्या मृतक व्यक्ति के घर में रहने से भी सूतक लगता है?

150 150 admin
शंका

मृतक के गोत्र के न होते हुए सूतक वाले घर में रहते हैं।  क्या हम मन्दिर पूजा पाठ कर सकते हैं?

समाधान

यदि आप किसी सूतक वाले घर में रहे हैं और आप उनके सूतक ग्रस्त परिवार के दायरे के बाहर हैं तो आपको उनके घर में रहने के बाद भी मन्दिर में पूजा पाठ करने का निषेध नहीं है। कहीं-कहीं कुछ रूढ़ियाँ हैं। 

एक बहन जी ने मुझे बताया- ‘मैं अपनी माँ की मृत्यु होने के बाद मायके में गई। चूँकि मुझे घर में ही ठहरना था तो मुझे लोगों ने मन्दिर पूजन करने से मना कर दिया। यह कह कर कि ‘मैं सूतक वाले पानी से नहाई हूँ।’ ये रूढ़ि है, ये सब गलत बात है। ये सब नहीं होना चाहिए।

Share

Leave a Reply