क्या पालक-धनिया में निगोदिया जीव होते हैं?

150 150 admin
शंका

निगोदिया जीव क्या पालक की भाजी और धनिया की पत्ती में भी होते हैं?

समाधान

निगोदिया जीव तो हमारे शरीर में भी बहुत होते हैं। एक होता है सप्रतिष्ठित और एक होता है अप्रतिष्ठित। भाजी-पत्ती को हम अनंतकायिक नहीं कह सकते हैं क्योंकि इन्हें अल्प फल बहुविघात की दृष्टि से न खाने की बात कही है, पर अभक्ष नहीं हैं। जैसे अन्य ज़मीकंद हैं वैसे भाजी-पत्ती नहीं हैं। आचार्य जी से हमने एक बार पूछा था तो उन्होंने कहा था कम से कम बरसात के दिनों में इनका सेवन नहीं करना चाहिए।

Share

Leave a Reply