परिक्रमा देते हुए वेदी को छू सकते हैं?

150 150 admin
शंका

परिक्रमा देते समय क्या महिलाओं को वेदी छूने का अधिकार है? अगर नहीं तो क्यों और अगर छू लें तो क्या उसे पाप लगेगा?

समाधान

परिक्रमा देते समय महिलाएँ क्या, पुरुषों को भी वेदी नहीं छूना चाहिए क्योंकि वेदी का स्पर्श शुद्ध अवस्था में ही करना चाहिए। जब आप लोग फेरी देते हैं जो आपके सामान्य वस्त्र होते हैं आप उन्हीं वस्त्रों में रहते हैं तो छुए क्यों? और वेदी को क्यों छुएँ? भगवान को ढोक दें यह मर्यादा है।

Share

Leave a Reply