दिशाओं की मर्यादा बनाने के बाद क्या टीवी या फोन पर संपर्क कर सकते हैं?

150 150 admin
शंका

मन्दिर में जाकर भगवान के सामने अगर हम प्रतिज्ञा लें कि ‘हे प्रभु! मैं आज चारों दिशाओं में ५०० किलोमीटर गमनागमन का नियम लेती हूँ।’ लेकिन हम उस दिन फोन पर बात करते हैं, और टीवी देखते हैं, तो क्या इसमें दोष लगता है?

समाधान

अगर आप देशाव्रत का नियम कुछ घंटे के लिए लेते हैं, तो उस समय आपको सारे संपर्कों से मुक्त रहना चाहिए। लेकिन यदि आपने जीवन पर्यंत का नियम लिया है, तो बात अलग हो जाती है। दिगव्रत में आप देख सकते हैं, देशव्रत में नहीं। यदि आप नियम लेते हो तो, उसके साथ ऐसा संकल्प भी लेना चाहिए कि ‘धार्मिक निमित्तों को छोड़कर या फोन के संपर्कों को छोड़कर।’

Share

Leave a Reply