क्या वैष्णव मन्दिर या प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों को दर्शनीय स्थल मानकर जा सकते हैं?

150 150 admin
शंका

मेरी देव शास्त्र गुरु के प्रति असीम श्रद्धा है लेकिन जब हम घूमने या तीर्थ यात्रा पर जाते हैं तो रास्ते के वैष्णव मन्दिर या प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों पर भी जाने का अवसर मिल जाता है। क्या हम दर्शनीय स्थल मानकर वहाँ जा सकते हैं या फिर इसमें कोई दोष है?

सूरज पाटनी

समाधान

पूजा स्थल जो पूजा स्थल होता है उन्हें पूजा स्थल की दृष्टि से देखा जाता है। हमारी दृष्टि में वीतरागी पूज्य स्थल ही हमारे धर्म स्थान है इसलिए हम वीतरागी के पूजा स्थलों को धर्म बुद्धि से देखते हैं। जहाँ वीतरागता नही है वहाँ आप लौकिक दृष्टि से जैसा चाहे वैसा करें।

Share

Leave a Reply