क्या णमोकार मन्त्र के जाप से सम्पूर्ण पापों का नाश हो सकता है?

150 150 admin
शंका

क्या णमोकार मन्त्र के जाप से सम्पूर्ण पापों का नाश हो सकता है?

दिनेश जैन, अलवर

समाधान

एसो पंच णमोयारो सव्वपावप्पणासणो”, ऐसा दूसरों को सुनाने के लिए नहीं बोलते हैं। सब पापों का नाश णमोकार जपने से होता है, तो ध्यान क्यों करें? यह णमोकार मन्त्र सर्व पापों का प्रनाशक है। इसका मतलब यह नहीं समझना कि एक बार णमोकार मन्त्र पढ़ लो, आत्मा में लगे सारे पाप साफ हो गये, फिर तो क्या करना, जी भर के पाप करो, णमोकार बोल दो, सब साफ हो जाएगा। इसका मतलब यह नहीं है, जिस समय णमोकार जपते हो तो उस समय तुमसे कोई पाप नहीं होता, सारे पापों से ये मन्त्र बचा लेता है। इसलिए “मन्त्र जपो नवकार रे मनवा, मन्त्र जपो नवकार!” जितनी देर णमोकार जपोगे उतनी देर पाप से बचोगे, ये णमोकार मन्त्र तुम्हें पाप से बचाने वाला मन्त्र है। इसलिए जब पाप से बचना चाहते तो णमोकार जपते चलो, जपते चलो, जपते चलो; णमोकार, णमोकार, णमोकार गाइए।

Share

Leave a Reply