क्या व्यक्ति दूर से बुरा करने हेतु नेगेटिव एनर्जी भेज सकता है?

150 150 admin
शंका

क्या व्यक्ति दूर से बुरा करने हेतु नेगेटिव एनर्जी भेज सकता है?

समाधान

मैंने ये कहा था कि “पॉजिटिव एनर्जी भेज सकता है!”- लंदन से भेज सकता है, यह नहीं कहा था; लंदन में, अमेरिका में इसके रिसर्च हुए हैं, यह कहा था। 

एक संप्रेषण नाम की शक्ति होती है। वो संप्रेषण अच्छे में भी होता है और बुरे में भी होता है, तो ये जो बुरे में होता है जिसे आप टोना-टोटका कह रहे हैं यह क्या है? इसकी एक सीमा है। आप अच्छी प्रार्थना करके भी waves (तरंगों) को भेज सकते हैं, transmit (संचारित) कर सकते हैं और बुरे का भी प्रभाव पड़ सकता है। अच्छे का प्रभाव तब पड़ता है जब सामने वाले में receptivity (ग्रहणशीलता) हो, स्वीकार्यता का भाव हो; और बुरे का असर तब पड़ता है, जब सामने वाले का मन दुर्बल हो या पाप का तीव्र उदय हो। किसी के टोने-टोटके का असर तब तक नहीं पड़ेगा जब तक आपके मन में कमजोरी हो अथवा आप के पाप कर्म का उदय न हो इसलिए टोने-टोटके की बातों से घबराने की कोई बात नहीं है।

Share

Leave a Reply