युवा पीढ़ी में उच्च शिक्षा के कारण होने वाले संस्कारों के बिखराव को कैसे रोकें?

150 150 admin
शंका

आज के इस युग में जब हम बच्चों को उच्च शिक्षा देते हैं और उच्च शिक्षा के बाद वह अपने घर से नौकरी आदि के लिए बाहर निकल जाते हैं वहाँ पर कई बार अच्छी संगत न मिलने की वजह से वे अपने संस्कारों से भटक जाते हैं। ऐसे समय में लड़कियों के लिए जब हम योग्य वर नहीं ढूंढ पाते हैं, तब हमें क्या करना चाहिए?

समाधान

ये बहुत जटिल समस्या है। उच्च शिक्षा आज की आवश्यकता है लेकिन उच्च शिक्षा के जो साइड इफैक्ट्स है, वह भी समाज से छिपे नहीं है। आज की पीढ़ी में भटकाव और बिखराव उच्च शिक्षा की ही देन है, ऐसे में मेरी सोच तो यह है कि बच्चों को उच्च शिक्षा देने से पहले उन्हें संकल्पों में बांधना चाहिए, गुरुजनों से जोड़ना चाहिए और जरूरत से ज़्यादा शिक्षा नहीं देना चाहिए ताकि योग्य वर की तलाश में कठिनाई न हो और आगे चल करके वह अपने जीवन को अच्छे तरीके से निभा सकें। पहले तलाक जैसी घटनाएँ यदा-कदा सुनने को आती थीं पर अब आम हो गई हैं। हमें इसकी गहराई में जाने की जरूरत है, युवक-युवतियों को गुरुओं के पास कुछ समय बिताना चाहिए, जिससे वे अपने जीवन का निर्माण कर सकें।

Share

Leave a Reply