पूजा के क्रम में यदि कोई द्रव्य छूट जाए तो क्या करें?

150 150 admin
शंका

पूजन करते समय कोई द्रव्य चढ़ाना अगर छूट जाए, तो क्या वह पूजन नहीं कहलायेगी? क्या सभी द्रव्य क्रमपूर्वक चढ़ाना ही अनिवार्य है?

समाधान

अष्ट द्रव्य से अपनी भक्ति के प्रकाशन का नाम पूजा है, तो कोशिश करनी चाहिए आठ ही द्रव्य चढ़ाने की। छूट कैसे जाए हमें समझ में नहीं आता? पूजा जागृत अवस्था में कर रहे हो कि सोते हुए कर रहे हो। यदि आप जागृति में पूजन कर रहे हो, तो छूटना नहीं चाहिए। ये एक प्रकार का अतिचार है। हाँ आप यह पूछो कि, द्रव्य कम पड़ जाए तो क्या करें? तो द्रव्य कम (Short) पड़ जाए तो मन के भाव चढ़ा लो, आपका काम हो जायेगा। छूट जाना और द्रव्य शेष हो जाना, दोनों में अन्तर है।

Share

Leave a Reply